वज्रपात से दो महिलाअों सहित चार लोगों की मौत
मोतिहारी : जिले के विभिन्न भागों में बुधवार की सुबह हुई वज्रपात में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना के पटपरिया गांव में मराछो देवी (55) अपने पोती निशा कुमारी (14) के साथ शौच करने घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गयी. […]
मोतिहारी : जिले के विभिन्न भागों में बुधवार की सुबह हुई वज्रपात में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना के पटपरिया गांव में मराछो देवी (55) अपने पोती निशा कुमारी (14) के साथ शौच करने घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गयी. घर में चीख-पुकार मचा है. इस तरह की घटना गोविंदगंज व कोटवा में भी घटी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपूर्द कर दिया है.
गोविन्दगंज प्रतिनिधि के अनुसार सरेया गांव में बज्रपात गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक सरेया पंचायत के वार्ड सात का राजू पासवान 25 वर्ष था. घटना के समय मृतक धान की रोपनी कराने के लिए खेत में कुदाल से मेढ़ बांध रहा था. तभी उसके शरीर पर ब्रजपात हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.