पूचं : दिल्ली से अररिया जा रही बस पलटी कई घायल
पीपराकोठी (पूचं) : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मठबनवारी के समीप बुधवार को दिल्ली से अररिया जा रही बस के पलट जाने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. दिल्ली से अररिया के लिए तेज रफ्तार में जा रही सुपर हमसफर, शिव […]
पीपराकोठी (पूचं) : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, मठबनवारी के समीप बुधवार को दिल्ली से अररिया जा रही बस के पलट जाने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
दिल्ली से अररिया के लिए तेज रफ्तार में जा रही सुपर हमसफर, शिव प्रकाश ट्रेवल्स बस मठबनवारी के समीप ओवरटेक के चक्कर में गड्ढे में जा पलटी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इसमें दरभंगा जिला के जयंतीपुर निवासी पिंटू सहनी, उसकी पत्नी आशा देवी, अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कनकोडिया गांव निवासी मो अजीम की पत्नी समसी व उसकी माता हुस्नआरा गंभीर रूप से घायल हो गये.
असामाजिक तत्वों ने छात्रों को पीटा :औरंगाबाद . मंगलवार की देर शाम व बुधवार की सुबह डॉ बीआर अांबेडकर कल्याण छात्रावास एक बार फिर असामाजिक तत्वों की करतूत के बाद सुर्खियों में आ गया.
मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब कुछ असामाजिक तत्व शराब के नशे में छात्रावास में घुस गये और वहां रहनेवाले छात्रों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. यह घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बुधवार की सुबह भी 30-40 लोगों ने पुन: छात्रों की पिटाई की और छात्रावास जलाने की धमकी दी. पुलिस ने पासवान नामक एक युवक को हिरासत में लिया है.