मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मेगा ब्लॉक कल

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 28 जुलाई को छह घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. रेलवे प्रशासन ने मेहसी व मोतीपुर स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर ब्लॉक की सूचना सभी स्टेशनों को दी है. इस दौरान इंजीनियरिंग कार्य को लेकर सुबह छह बजे से रूट ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक को लेकर रक्सौल डीएमयू सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 12:23 AM

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 28 जुलाई को छह घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. रेलवे प्रशासन ने मेहसी व मोतीपुर स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर ब्लॉक की सूचना सभी स्टेशनों को दी है. इस दौरान इंजीनियरिंग कार्य को लेकर सुबह छह बजे से रूट ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक को लेकर रक्सौल डीएमयू सहित चार सवारी ट्रेनें रद्द की गयी है.

वही दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन चकिया-नरकटियागंज के बीच होगा. रक्सौल से हावड़ा को जानेवाली 13022 डाउन मिथिला एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब से रक्सौल से खुलेगी. वही मुजफ्फरपुर-आनंद बिहार 12557 अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट को दो घंटा डिटेन की गयी है. अप सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर से दो घंटे विलंब से खुलेगी. मुजफ्फरपुर-रक्सौल के बीच चलने वाली 75263 व 64 एवं 75238 व 39 सवारी ट्रेन रद्द कर दी गयी है.

वही नरकटियागंज-चकिया के बीच 75259 व 60 एवं 75261 व 66 सवारी ट्रेन का परिचालन होगा. ब्लॉक के दौरान चकिया-मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडल से सूचना मिली है. इसको लेकर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version