गोदाम से दो लाख की संपत्ति चोरी

एक गिरफ्तार, चार चोर फरार ताला तोड़ने वाला औजार व मोबाइल बरामद, भेजा जेल मोतिहारी : अस्पताल चौक गली नंबर दो स्थित वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम का शटर काट चोरों ने दो लाख की संपत्ति गायब कर दी. नगर पुलिस की गश्ती टीम ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि चार चोर सामान लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 2:44 AM

एक गिरफ्तार, चार चोर फरार

ताला तोड़ने वाला औजार व मोबाइल बरामद, भेजा जेल
मोतिहारी : अस्पताल चौक गली नंबर दो स्थित वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम का शटर काट चोरों ने दो लाख की संपत्ति गायब कर दी. नगर पुलिस की गश्ती टीम ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि चार चोर सामान लेकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार चोर कल्याणपुर के बझिया मननपुर का बिट्टु कुमार पांडेय है. उसके पास से मोबाइल व ताला तोड़ने वाला औजार बरामद हुआ है.
पूछताछ में चारों बदमाशों के नामों का खुलासा किया है. बताया कि डुमरियाघाट के पकड़ी खजुरिया का रूपक पाठक, पप्पू महतो, नरेश प्रसाद व बैठा के साथ दो बाइक पर बैठ चोरी करने मोतिहारी आया था. एक सप्ताह पहले वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम की रेकी की थी. इधर घटना को लेकर व्यवसायी अगरवा मोहल्ला के रिपुसुदन सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को गोदाम खोलकर कुछ सामान दुकान पर भेजा था.
शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ छह पीस एलईडी टीवी, चार पीस मिक्सर ग्राइंडर, एक पीस लैपटॉप, वोल्टास का वैक्यूम क्लीनर, मोबाइल सहित दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पुलिस द्वारा सूचना मिली कि गोदाम में चोरी करते एक चोर पकड़ा गया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version