25 हजार के लिए बदमाशों ने की ई-रिक्शा चालक की हत्या
खुलासा : सन्नी को बुला कर दिया गया था घटना को अंजाम पांच दिनों के अंदर पुलिस ने घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार चार बदमाशों ने दिया था घटनाको अंजाम, दो की तलाश जारी घटना में प्रयुक्त चाकू, ई-रिक्शा से निकाली गयी बैट्री बरामद शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ले का रहने वाला था मृतक […]
खुलासा : सन्नी को बुला कर दिया गया था घटना को अंजाम
पांच दिनों के अंदर पुलिस ने घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार
चार बदमाशों ने दिया था घटनाको अंजाम, दो की तलाश जारी
घटना में प्रयुक्त चाकू, ई-रिक्शा से निकाली गयी बैट्री बरामद
शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ले का रहने वाला था मृतक
मोतिहारी : शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ला के ई-रिक्शा चालक सन्नी कुमार की 25 हजार रुपये के लिए चाकूमार हत्या की गयी थी. मामले में दो बदमाश पकड़े गये हैं. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, ई-रिक्शा से निकाली गयी बैट्री, एक ऑटो व दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
बदमाशों में शहर के बेलबनवा मोहल्ले का विक्रम कुमार व लखौरा के गोलापकड़िया का राहुल कुमार बताये जाते हैं. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चार बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. दो बदमाश फरार है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
उन्होंने बताया कि विक्रम व उसके दोस्त का 25 हजार रुपये सन्नी के पास बकाया था. सन्नी पैसा वापस नहीं कर रहा था. इसको लेकर विक्रम व उसके साथियों ने सन्नी की हत्या की प्लानिंग की. 24 जुलाई की रात विक्रम ने सन्नी को फोन कर छतौनी पायल सिनेमा चौक पर बुलाया. वहां से विक्रम व उसका एक साथी ई-रिक्शा पर बैठ कर चिरैया गये.
वहां सन्नी के मोबाइल से फोन कर अपने दो साथियों को बुलाया. उसके दोनों साथी ऑटो से
चिरैया पहुंचे, जहां चारों ने मिल कर चाकू उसकी हत्या कर दी.उ सके ई-रिक्शा से बैट्री निकाल सभी ऑटो पर बैठ फरार हो गये. छापेमारी में सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी, चिरैया थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार व कोटवा थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.