घोड़ासहन :थाना क्षेत्र के बरवा कला कचहरिया टोला में सोमवार को तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. वही दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बच्ची की पहचान राजकिशोर दास की नौ वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी, जबकि इलाजरत बच्ची की पहचान गांव के ही बिपिन दास की 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी है.
Advertisement
तालाब में डूबने से बच्ची की मौत, दूसरी गंभीर
घोड़ासहन :थाना क्षेत्र के बरवा कला कचहरिया टोला में सोमवार को तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. वही दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बच्ची की पहचान राजकिशोर दास की नौ वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी, जबकि इलाजरत बच्ची की पहचान […]
बताया जाता है कि राजकिशोर दास ने बताया कि सोमवार को दोनों बच्ची खेल रही थी. खेलते-खेलते तालाब के निकट पहुंच गई. इस दौरान रिंकी का पैर फिसल गया और तलाब में जा गिरी. बचाने पहुंची उसकी सहेली चांदनी भी डूबने लगी. ग्रामीणों की नजर डूबते बच्ची पर पड़ी. इसके बाद उसे बचा लिया, लेकिन रिंकी को नहीं बचा पाये. सूचना पर पहुंचे पुअनि रंधीर सिंह ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन द्वारा मुअावजा दिया जायेगा.
इधर, बच्ची की मौत पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का कहना है कि बाढ़ से तबाह जिंदगी पर भगवान ने एक और जख्म दिया है. परिजन बार-बार भगवान को कोस रहे थे कि इस तरह की विपदा किसी और के साथ न हो. आसपास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement