दो चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

मोतिहारी :शहर के अलग-अलग जगहों पर घर में घुस चोरी करते दो बदमाश पकड़े गये. चांदमारी मोहल्ला से पश्चिमी चंपारण का शातिर चोर मो. रफिक चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा गया. वही छतौनी के भवानीपुर जिरात में घर से पायल चोरी कर भाग रहे चोर टिंकू कुमार को गृहस्वामी ने पकड़ पुलिस को सौंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 1:59 AM

मोतिहारी :शहर के अलग-अलग जगहों पर घर में घुस चोरी करते दो बदमाश पकड़े गये. चांदमारी मोहल्ला से पश्चिमी चंपारण का शातिर चोर मो. रफिक चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा गया. वही छतौनी के भवानीपुर जिरात में घर से पायल चोरी कर भाग रहे चोर टिंकू कुमार को गृहस्वामी ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया. वह इंद्रानगर मोहल्ले का रहनेवाला है. मामले को लेकर दोनों गृहस्वामियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. चांदमारी के धनंजय कुमार ने बताया कि वह जगदीश बैठा के मकान में किराये पर रहता है.

शुक्रवार की रात उसके कमरे में घुस बदमाश ने मोबाइल व पर्स से दो हजार कैश चोरी कर ली. उसे मोहल्ले के पकड़ लिया. उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान रफिक ने पहले पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. उसने अपना नाम व पता गलत बताया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रफिक व घर बेतिया कालीबाग बताया. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं, भवानीपुर जिरात के मो. ताज ने छतौनी बताया कि सपरिवार घर में सो रहा था. इसी दौरान बदमाश टिंकू ने घर में घुस आभूषण चोरी कर भागने की कोशिश की. खट-खट की आवाज पर नींद खुली, जिसके बाद खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से चोरी की पायल बरामद हुई. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इधर, छतौनी थाना अंतर्गत छोटाबरियापुर हवाई अड्डा मोहल्ले में चोरों ने धनीष पाठक के घर से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर धनिष ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि चोरों ने घर से एक बाइक, दो मोबाइल व दो हजार कैश के अलावा पेन ड्राइव सहित अन्य आवश्यक कागजात चोरी कर ली. छतौनी पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version