अफवाह फैलाने पर करें कठोर कार्रवाई

बकरीद व अंतिम सोमवारी को लेकर विधि-व्यवस्था की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई गहन समीक्षा वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव व डीजीपी ने दिये कई अहम निर्देश कहा-सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों की मंशा को करें नाकाम मोतिहारी :सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर समाज की शांति व्यवस्था भंग करनेवाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 1:59 AM

बकरीद व अंतिम सोमवारी को लेकर विधि-व्यवस्था की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई गहन समीक्षा

वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव व डीजीपी ने दिये कई अहम निर्देश
कहा-सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों की मंशा को करें नाकाम
मोतिहारी :सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर समाज की शांति व्यवस्था भंग करनेवाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिया है. शनिवार को समाहरणालय स्थित हॉल में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बकरीद व अंतिम सोमवारी को ले विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सामाजिक सद्भाव कायम रहे, इसका खास ख्याल रखना होगा और अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी दिखानी होगी.
सभी संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखने व पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपने का निर्देश दिया. वहीं, डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों को पर्व को ले पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत दी और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने विधि-व्यवस्था को ले की गयी तमाम कार्रवाईयों से अवगत कराया.
बताया कि करीब 400 संवेदनशील स्थल बनाये गये हैं, जहां पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जा रही है. अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक मैसेज करनेवाले तत्वों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पर्व लोग शांति से मनाये, इसके लिए जिले में मुकम्मल तैयारी की गयी है और हर स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version