मोबाइल छीन भाग रहे बदमाशों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा रघुनाथपुर भलुआ के रहनेवाले हैं दोनों चांदमारी एमएस कॉलेज गेट के पास दिया घटना को अंजाम मोतिहारी :शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टामार अभय कुमार का मोबाइल छीन लिया. भागते समय संतुलन बिगड़ने के कारण बदमाशों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो […]
स्थानीय लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
रघुनाथपुर भलुआ के रहनेवाले हैं दोनों
चांदमारी एमएस कॉलेज गेट के पास दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी :शहर के चांदमारी एमएस कॉलेज गेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टामार अभय कुमार का मोबाइल छीन लिया. भागते समय संतुलन बिगड़ने के कारण बदमाशों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अभय के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया.
घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने पकड़े गये बदमाश की जमकर धुनाई की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. उसके पास से छीने गये मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश रघुनाथपुर भलुआ का विशाल कुमार है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि पूछताछ में विशाल ने फरार साथी के नाम का खुलासा किया है.
वह रघुनाथपुर भलुवा का बासकित महतो है. इधर घटना को लेकर कल्याणपुर राजपुर के अभय ने नगर थाना में दोनों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया कि वह एमएस कॉलेज गेट के पास किराये के मकान में रहता है. चांदमारी चौक से सब्जी खरीद मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. कॉलेज गेट के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने आकर झपट्टामार मोबाइल छीन भागने लगा.
दोनों को पकड़ने के लिए शोर मचाते हुए खदेड़ा. इस दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसके कारण एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद बाइक सभंवत चोरी की है. गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाइक के संबंध में छानबीन की जा रही है.