आरओबी एक सप्ताह से अंधेरे में, हो रही परेशानी
मोतिहारी :सदर अस्पताल पथ से राजा बाजार और बलुआ टाल को जोड़नेवाले आरओबी पथ एक सप्ताह से अंधेरे में है. इसके कारण मनचलों व झपटमारों की सक्रियता पुल पर बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार आरओबी के दोनों ओर हाई वोल्ट स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. लेकिन किसी खराबी के कारण लाइट नहीं जल रही […]
मोतिहारी :सदर अस्पताल पथ से राजा बाजार और बलुआ टाल को जोड़नेवाले आरओबी पथ एक सप्ताह से अंधेरे में है. इसके कारण मनचलों व झपटमारों की सक्रियता पुल पर बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार आरओबी के दोनों ओर हाई वोल्ट स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है.
लेकिन किसी खराबी के कारण लाइट नहीं जल रही है, जिसके कारण देर रात आरओबी से गुजरना आमलोगों के लिए कठिन हो गया है. अंधेरे का लाभ झपटमार व मनचले युवक उठा रहे हैं. यह स्थिति शहर के विभिन्न पथों में भी है, जहां बिजली खंभों पर लगायी गयी एलईडी लाइट लगने के साथ बुझ गयी है. नियमानुसार बुझी एलईडी को 24 घंटे के अंदर बदलनी है.
लेकिन इस ओर संबंधित एजेंसी व जिम्मेवारी अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. शहर के करीब 8500 बिजली खंभों पर एलइडी लाइट लगानी है. स्थानीय लोगों ने मामले में डीएम से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि आरओबी व शहर के विभिन्न सड़कों पर लगी लाइट को शीघ्र दुरुस्त कराया जाये.