सिकरहना रिंग बांध ढाला पर दिया गया घटना को अंजाम
Advertisement
चाचा और भतीजे को पीटा
सिकरहना रिंग बांध ढाला पर दिया गया घटना को अंजाम कैश व बाइक छीनने की करने गये थे शिकायत परिजनों के साथ गयी पुलिस ने कराया मुक्त घायल युवक ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी दूसरे पक्ष ने भी मारपीट व छिनतई का किया केस मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के सिकरहना रिंग बांध ढाला के […]
कैश व बाइक छीनने की करने गये थे शिकायत
परिजनों के साथ गयी पुलिस ने कराया मुक्त
घायल युवक ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
दूसरे पक्ष ने भी मारपीट व छिनतई का किया केस
मोतिहारी :मुफस्सिल थाने के सिकरहना रिंग बांध ढाला के दक्षिण पुल पर विकास कुमार व उसके चाचा लाल कुमार से हथियार का भय दिखा कुछ लोगों ने 50 हजार कैश व बाइक छीन ली. दोनों शिकायत करने उनके घर पटपरिया पहुंचे तो उन्हें बंधक बना कर बेरहमी से पीटा गया.
घटना की सूचना पर पुलिस के साथ उनके परिजन पहुंचे. इसके बाद दोनों को मुक्त करा कर छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर हसुआहां के विकास ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पटपरिया के दिनेश साह, अजय साह, नागेंद्र साह, विजय साह, नरेश साह, नारद साह व सुदामा साह को आरोपित किया है.
बताया कि चाचा के साथ 50 हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर की किश्त जमा करने मोतिहारी जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में विकास व अजय ने घेर लिया. हथियार का भय दिखा बाइक व पैसा छीन दोनों फरार हो गये. दोनों के घर शिकायत करने पहुंचा तो परिजनों ने बंधक बना बेरहमी से पिटाई की. इधर, नागेंद्र साह ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि हसुआहां में उसकी जमीन है. धान की रोपनी कराने हसुआहां गया था.
इस बीच विकास ने एक अन्य व्यक्ति के साथ आकर कहा कि जमीन बेच दो, वरना हमलोग कब्जा कर लेंगे. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. पॉकेट से चार हजार रुपये छीन लिया. हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों अपनी बाइक छोड़ भाग निकले. उनकी बाइक सरपंच के पास है. इस बाबत थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement