चाकू मार छीना 30 हजार, रेफर

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह महेश प्रसाद को चाकू मार घायल कर दिया गया. हमलावरों ने उससे 30 हजार रुपये भी छीन लिया. घायल महेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पास बेहतर इलाज के लिए उसे मुजफ्फरपुर रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 4:05 AM

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह महेश प्रसाद को चाकू मार घायल कर दिया गया. हमलावरों ने उससे 30 हजार रुपये भी छीन लिया. घायल महेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पास बेहतर इलाज के लिए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

घटना को लेकर महेश ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने मोहल्ले के ही ओमप्रकाश केशरी, जयप्रकाश केशरी, राजेंद्र केशरी, कंचन देवी व पिंकी देवी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि समान खरीदने घर से पैसा लेकर निकला. इस दौरान उक्त आरोपितों ने दरवाजे के पास घेर लिया. हत्या की नियत से गर्दन पर चाकू से हमला किया, उसके बाद सभी ने मिल लोहे के रॉड से मार जख्मी कर दिया.

पॉकेट से पैसा व गले से हनुमानी लॉकेट छीन लिया. पहले से उनलोगों ने मारपीट की थी. केस होने पर उनलोगों ने बांड भरा था कि मारपीट नहीं करेंगे. उसके बाद केस में सुलहनामा लगाया था. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version