सीएसपी संचालक से 3.15 लाख की लूट मामले में दो गिरफ्तार
कार्रवाई : घोड़ासहन की घटना, देशी कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी मामले की जानकारी चार बदमाशों ने मिलकर लूटा था कैश सिकरहना/घोडासहन :घोडासहन में सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार से 3.15 लाख की लूट में शामिल दो अपराधी पकड़े गये हैं. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, तीन […]
कार्रवाई : घोड़ासहन की घटना, देशी कट्टा, कारतूस व बाइक बरामद
डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी मामले की जानकारी
चार बदमाशों ने मिलकर लूटा था कैश
सिकरहना/घोडासहन :घोडासहन में सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार से 3.15 लाख की लूट में शामिल दो अपराधी पकड़े गये हैं. उनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल, फर्जी वाहन का दो नंबर प्लेट, एक आपाची बाइक व नकद 11 सौ रुपये बरामद हुआ है. सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुंडवाचैनपुर के जटवलिया का रामबाबू साह व गोरगांवा का चंदन कुमार शामिल है.
रामबाबू लूटकांड का मास्टर माइंड है. पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं अपने सहयोगियों के नाम का खुलासा भी किया है. इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि रामबाबू का अपराधिक इतिहास रहा है, उसके खिलाफ पताही में थाना में हत्या व ढाका में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.
शनिवार की रात भेलवा चौक के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. पुलिस को देख आपाची बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने खदेड़ का उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ चली तो सीएसपी संचालक लूटकांड का परत-दर-परत खुलासा होते चला गया. छापेमारी टीम में घोडासहन थाना अध्यक्ष कुमार रौशन,पुअनि रंधीर कुमार सिंह,दिलीप कुमार सिंह के अलावा सैप जवान शामिल थे.