अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो की गयी जान
पताही :जरदाहां गांव में पोखर में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. महिला गांव के स्व. सूरज सिंह की पत्नी गंगाधर कुंवर 80 वर्ष थी. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार महिला सुबह […]
पताही :जरदाहां गांव में पोखर में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. महिला गांव के स्व. सूरज सिंह की पत्नी गंगाधर कुंवर 80 वर्ष थी. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
ग्रामीणों के अनुसार महिला सुबह घर से दक्षिण सरेह में शौच करने गई थी. इसी दौरान सड़क किनारे पोखर में पैर फिसलने से पानी में गिर गयी, जहां उसकी मौत हो गयी. गांव के लोगों ने परिजन को इसकी सूचना दी. बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत डूबने से नहीं बल्कि आकास्मिक होना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर परिजन को सरकारी सहायता राशि दी जाएगी.