वार्डों में लगने के साथ बुझने लगी वेपर लाइट

वार्डवासियों में आक्रोश एजेंसी नहीं ले रही रुचि मोतिहारी :शहर में इएसएल कंपनी द्वारा लगायी गयी वेपर लाइट लगने के साथ ही बुझने लगी है. एजेंसी एक तरफ वेपर लाइट लगा रही है. वही दूसरी ओर वेपर लाइट बुझने लगी है. अधिकांश वार्ड में वेपर की शिकायत की सूचनाएं मिल रही है. एजेंसी खराबी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2019 2:55 AM

वार्डवासियों में आक्रोश

एजेंसी नहीं ले रही रुचि

मोतिहारी :शहर में इएसएल कंपनी द्वारा लगायी गयी वेपर लाइट लगने के साथ ही बुझने लगी है. एजेंसी एक तरफ वेपर लाइट लगा रही है. वही दूसरी ओर वेपर लाइट बुझने लगी है. अधिकांश वार्ड में वेपर की शिकायत की सूचनाएं मिल रही है. एजेंसी खराबी को दूर करने में रुचि नहीं ले रही. इससे वेपर लगने के बाद भी कई मुहल्लों में अंधेरा पसरा है. सरकारी स्तर पर वेपर की गुणवत्ता को लेकर ही एजेंसी का चयन की गयी. ताकि वेपर की गुणवत्ता की शिकायत दूर हो सके.
लगने के साथ वेपर ठप होने से एजेंसी द्वारा लगाये जा रहे वेपर की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक नप क्षेत्र में करीब तीन हजार एक सौ 27 वेपर लगाये गये हैं, इनमें सैकड़ों वेपर ठप है. वेपर की रौशनी कम हो गयी है तो कई वेपर रात में तारों की तरह टिमटिमाते नजर आ रहे हैं.
इधर वार्ड में लगने के साथ खराब हो रहे वेपर को लेकर शहरवासियों में आक्रोश है. पार्षद भी खुलकर एजेंसी के कार्यों का विरोध करने लगे है. एक तो एजेंसी धीमी गति से काम कर रही है. वही लगाये गये वेपर लाइट भी दमतोड़ रही है. पार्षदों ने नप प्रशासन से दशहरा के पहले सभी वार्डों में वेपर लगाने का काम पूरा करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version