1900 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन गिरफ्तार
सिकरहना :कुंडवाचैनपुर एसएसबी जवानों ने रविवार की रात सीमा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 1900 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान छह बाइक भी जब्त की गयी है. अंधेरे का लाभ उठाते हुए कुछ शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पकड़े गए तस्करों की पहचान शिकारगंज थाना […]
सिकरहना :कुंडवाचैनपुर एसएसबी जवानों ने रविवार की रात सीमा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 1900 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान छह बाइक भी जब्त की गयी है. अंधेरे का लाभ उठाते हुए कुछ शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पकड़े गए तस्करों की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के चमही निवासी नीरज पटेल, कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बड़हरवा फत्तेमहमद निवासी पप्पू कुमार यादव एवं पताही थाना क्षेत्र के रतनसराय निवासी राजा सिंह के रूप में हुई है. उप निरीक्षक राकेश सुंडी ने बताया कि आरोपितों को थाना को सौंप दिया गया है.
30 लीटर चुलाई शराबके साथ दो पकड़े गये
बंजरिया : पुलिस ने रविवार की देर रात क्षेत्र के सिसवा गांव के समीप से बाइक पर लेकर जा रहे 30 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सिसवा निवासी धर्मेंद्र सहनी व बुधन मुखिया है. छापेमारी में एएसआई अजय राम, कमले पासवान सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
देसी शराब की पाउच बरामद, कारोबारी फरार
तुरकौलिया : रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने सोमवार सुबह लक्ष्मीपुर गदरिया से देसी शराब जब्त की है. तस्कर फरार होने में सफल रहा. मामले में पुलिस ने शराब तस्कर गदरिया के रंजीत कुमार उर्फ टिमन एवं सुबोध कुमार उर्फ बोधा पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. दर्ज प्राथिमिकी में बताया कि गश्ती के दौरान शक के आधार पर पल्सर बाइक को रोकी गई, जहां बाइक सवार सुबोध एवं रंजीत बोरे में 204 पीस देसी पाउच सड़क किनारे फेंक फरार हो गये. ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दोनों फरार तस्कर पर प्राथिमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.