पांच लाख की संपत्ति चोरी
खिड़की तोड़कर घटना को दिया अंजाम पकड़ीदयाल :थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में सोमवार रात चोरों ने खिड़की तोड़कर पांच लाख से ज्यादा नकदी व सामान चोरी कर ली. चोरी गांव के शशिभूषण वर्मा के घर में हुई. गुहस्वामी ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह बरामदा में सोया था. इसी […]
खिड़की तोड़कर घटना को दिया अंजाम
पकड़ीदयाल :थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में सोमवार रात चोरों ने खिड़की तोड़कर पांच लाख से ज्यादा नकदी व सामान चोरी कर ली. चोरी गांव के शशिभूषण वर्मा के घर में हुई. गुहस्वामी ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर बताया है कि वह बरामदा में सोया था.
इसी बीच चोरों ने खिड़की के रास्ते में घर में प्रवेश कर पेटी, अलमीरा तोड़ कर करीब तीन लाख साठ हजार कीमत के सोने के जेवरात, डेढ़ लाख के चंडी के गहने तथा एक लाख पच्चीस हजार नकद चुरा ले गये. करीब तीन बजे रात में पत्नी की आंख खुली तो घर में बिखरा हुआ सामान पाया गया. आवाज देकर पड़ोसियों को जगाया. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने कहा कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.