पटपरिया में पेंट का काम करने गये युवक की गला दबा हत्या
वारदात : मोतिहारी-ढाका पथ स्थित भूतही पुल के नीचे मिला शव मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मोतिहारी :मुफस्सिल थाना पुलिस ने मोतिहारी-ढाका पथ स्थित भूतही पुल के नीचे से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव ही पहचान रविंद्र कुमार साह पटपरिया निवासी के रूप में हुई है. पुलिस […]
वारदात : मोतिहारी-ढाका पथ स्थित भूतही पुल के नीचे मिला शव
मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मोतिहारी :मुफस्सिल थाना पुलिस ने मोतिहारी-ढाका पथ स्थित भूतही पुल के नीचे से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव ही पहचान रविंद्र कुमार साह पटपरिया निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. मामले में मृतक के बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार साह ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. इधर पुलिस हत्या के अनुशंधान में जुट गयी है.
धमेंद्र ने पुलिस को बतायाकि रविंद्र मंगलवार सुबह तीन बजे घर से बाजार में पेंट करने के लिए निकला. शाम को करीब छह बजे पत्नी श्रीमाला के मोबाइल पर बात की और कहा कि छतौनी में काम कर रहा हूं. काम समाप्त कर वापस घर लौट रहा हूं. साढे छह बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद खोजबीन में परिजन लग गये. देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. सुबह हल्ला हुआ कि भूतही पुल के नीचे एक युवक का शव पानी में पड़ा है.
शव को निकाल कर देखा गया तो वह रविंद्र का था. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसकी हत्या गला दबाकर की गयी है. उसके गले में रस्सी के निशान है. इधर पुलिस हत्या से जुड़े कई तथ्यों पर जांच कर रही है.
पेंट का काम कर चलाता था परिवार
रविंद्र वर्षों से पेंट का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके घर में पत्नी व छोटे बच्चे तथा माता-पिता है.रविंद्र के मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी काफी आहत हैं.