अपराध की योजना बनाते हथियार व बाइक के साथ सात गिरफ्तार

खुलासा : चकिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे अपराधी ये भी जानें दो पिस्टल, तीन बाइक, छह गोली व एक सेलफोन बरामद गिरफ्तार साहिल नैनीताल में चोरी व लूट में गया था जेल ट्रेन में छिनतई करते धराया था सोनू, हाल में छूटा है जेल से केसरिया व कल्याणपुर में लूट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 1:49 AM

खुलासा : चकिया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे अपराधी

ये भी जानें
दो पिस्टल, तीन बाइक, छह गोली व एक सेलफोन बरामद
गिरफ्तार साहिल नैनीताल में चोरी व लूट में गया था जेल
ट्रेन में छिनतई करते धराया था सोनू, हाल में छूटा है जेल से
केसरिया व कल्याणपुर में लूट की चार घटनाओं में है शामिल
बरामद तीन बाइक में एक बाइक लूटी गयी थी कल्याणपुर से
मोतिहारी : केसरिया बौद्ध स्तूप के पास से चार अपराधी हथियार के साथ पकड़े गये. ये सभी अपराधी चकिया में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इस दौरान सूचना के आधार पर घेराबंदी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से दो पिस्टल, छह कारतूस, बिना नंबर की तीन बाइक व दो सेलफोन बरामद हुए हैं.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बरामद तीन बाइक में एक बाइक पिछले दिनों कल्याणपुर से अपराधियों ने लूटी थी. अपराधियों में केसरिया गवंद्री का साहिल राज व सोनू कुमार, विशुनपुरडीह का संजीव कुमार व फुलतकिया का दीपक सहनी है. साहिल उत्तराखंड के नैनीताल में मोबाइल दुकान में चोरी व लूट की घटना में जेल जा चुका है.
एक महीना पहले नैनीताल जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है. वहीं, सोनू ट्रेन में छिनतई के आरोप में जेल गया था. कुछ दिन पहले जेल से छूटा है. दोनों ने मिलकर एक गिरोह बना पिछले कई दिनों से केसरिया व कल्याणपुर के इलाके में आतंक मचा रखे थे. केसरिया व कल्याणपुर में एक माह के अंदर लूट की चार घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. छापेमारी का नेतृत्व चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार कर रहे थे. टीम में केसरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार व मेहसी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शामिल थे. एसपी ने कहा कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version