दो गुटों में मारपीट फरसा से वार कर एक को किया घायल
बंजरिया : खड़वा पुल गांव में सोमवार की सुबह दो लोगों में मारपीट हुई. मारपीट में एक गुट ने फरसा से सिर पर वार कर रामाशीष साह को घायल कर दिया. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह में अपने दरवाजे पर बैठा था कि अचानक उसके सगे भाई जवाहिर साह व उसके पुत्र मुन्ना […]
बंजरिया : खड़वा पुल गांव में सोमवार की सुबह दो लोगों में मारपीट हुई. मारपीट में एक गुट ने फरसा से सिर पर वार कर रामाशीष साह को घायल कर दिया. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह में अपने दरवाजे पर बैठा था कि अचानक उसके सगे भाई जवाहिर साह व उसके पुत्र मुन्ना कुमार ने पीछे से आकर फारसा से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. जानकारी सरपंच प्रमोद प्रसाद ने दी है.