रिटायर्ड सरकारी कर्मी से 65 हजार रुपये झपटा

तुरकौलिया : दिनदहाड़े झपटमारों ने मंगलवार की शाम चार बजे एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी से 65 हजार रुपये झपट कर भाग निकला. घटना मोतिहारी- तुरकौलिया रोड में बौद्धी माई स्थान के समीप की है. सूत्रों के मुताबिक हरसिद्धि थानाक्षेत्र के भादा गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति शहर के यूनाइटेड बैंक से 65 हजार रुपए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:38 AM

तुरकौलिया : दिनदहाड़े झपटमारों ने मंगलवार की शाम चार बजे एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी से 65 हजार रुपये झपट कर भाग निकला. घटना मोतिहारी- तुरकौलिया रोड में बौद्धी माई स्थान के समीप की है. सूत्रों के मुताबिक हरसिद्धि थानाक्षेत्र के भादा गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति शहर के यूनाइटेड बैंक से 65 हजार रुपए निकालकर अपने बाइक के डीक्की में रखकर भादा के लिए निकले थे कि बैंक से पीछे लगा झपटमारों ने बौद्धी माई स्थान के समीप घटना का अंजाम दिया.

इस बावत श्री तिवारी रघुनाथपुर ओपी थाना में अज्ञात झपटमारों के खिलाफ आवेदन दिया है और बताया है कि मैं यूनाइटेड बैंक से 65 हजार रुपए निकालकर बाईक के डीक्की में रखकर भादा अपने गांव आ रहा था कि रास्ते में मैं शौच करने के लिए अपनी बाइक रोकी. इसी दौरान पीछे से आये ग्लैमर वाईक पर सवार तीन लोगों ने आनन-फानन में डीक्की तोड़कर पुरा रुपए निकाल भाग गये. इस बावत ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version