दो गुटों में हिंसक झड़प चार घायल, प्राथमिकी

मोतिहारी : शहर के राजा बाजार पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले में गुरुवार की शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये. घटना को लेकर दोनों गुटों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान दिनेश कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:21 AM

मोतिहारी : शहर के राजा बाजार पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले में गुरुवार की शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गये. घटना को लेकर दोनों गुटों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान दिनेश कुमार सिंह, दिवाकर कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार सिंह व उषा देवी ने हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर रड से मार सिर फोड़ दिया.

पॉकेट से पांच हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. वहीं, दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि पड़ोसी भरत सिंह से जमीन विवाद चल रहा है. गुरुवार की शाम भरत सिंह, अमित कुमार सिंह, सुजित कुमार सिंह व सूरज कुमार सिंह ने घर में घुस मारपीट की. बचाने आये दिवाकर कुमार सिंह व कौशिक सिंह को भी पीट घायल कर दिया. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
बाइक चोर धराया : घोड़ासहन. ग्रामीणों ने एक चोर को बाइक चोरी करते पकड़ पुलिस को सौंप दिया. वह कुंडवाचैनपुर का राजू करोड़ी है. थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि नोनोरा निवासी रंभू कुमार की बाइक चोरी का प्रयास कर रहा था. इसी बीच परिजन जग गये और उसे पकड़ लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version