स्वर्ण व्यवसायी से आठ लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर का है स्वर्ण व्यवसायी नंदकिशोर एक अपराधी को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले मोतिहारी : एनएच-28 स्थित चंडी माई स्थान के समीप शुक्रवार को सुबह वाहन चेकिंग के नाम पर पांच अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से आठ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. भागने के दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:30 AM

मुजफ्फरपुर का है स्वर्ण व्यवसायी नंदकिशोर

एक अपराधी को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
मोतिहारी : एनएच-28 स्थित चंडी माई स्थान के समीप शुक्रवार को सुबह वाहन चेकिंग के नाम पर पांच अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से आठ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. भागने के दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया अपराधी रंजन कुमार मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने काे साजयतिया गांव का बताया जाता है.
पुलिस ने घटनास्थल से एक अपाचे बाइक, मोबाइल व पर्स बरामद किया है, जो व्यवसायी का बताया जाता है. पुलिस पकड़े गये अपराधी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि अन्य अपराधी भी शीघ्र पकड़े जायेंगे. गौरतलब है कि आयेदिन हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. लोगों से दिनदिहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं. बढ़ते अपराध को लेकर स्थानीय लोगों को आक्राेश बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही लोग घरों में कैद रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं. एक मामला सुलझता नहीं है, तब तक दूसरा मामला आ जाता है. फिलहाल पुलिस के समक्ष इनसे पार पाना बड़ी चुनौती है. अगर इसी तरह घटनाएं होती रही, तो लोग आंदोलन को मजबूर हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version