गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी, प्राथमिकी
मोतिहारी : पश्चिमी चंपारण के साठी निवासी मो. मनसफ अंसारी से बैंक में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिया गया. इस संबंध में मनसफ ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के क्लर्क मनोज कुमार झा को आरोपित किया है. बताया कि आईकार्ड […]
मोतिहारी : पश्चिमी चंपारण के साठी निवासी मो. मनसफ अंसारी से बैंक में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिया गया. इस संबंध में मनसफ ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के क्लर्क मनोज कुमार झा को आरोपित किया है.
बताया कि आईकार्ड व रजिस्ट्रेशन कराने मोतिहारी के सैनिक कल्याण कार्यालय आया था. इसी दौरान क्लर्क मनोज ने बैंक में गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की डिमांड किया. लालच में आकर उसे डेढ़ लाख का चेक दे दिया, तब से वह कार्यालय नहीं आ रहा है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.