मोतिहारी/सिकरहना : आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना से आयी इडी की टीम ने मंगलवार की शाम पीएचइडी के रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता रामाधार राम की करीब 88 लाख की अचल संपत्ति को जब्त की है. जानकारी के अनुसार इओयू ने 18 जून, 2013 को भ्रष्टाचार व अन्य आरोपों के तहत उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस समय वह सीवान में पदस्थापित थे.
Advertisement
रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता के 88 लाख के सात प्लॉट जब्त
मोतिहारी/सिकरहना : आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना से आयी इडी की टीम ने मंगलवार की शाम पीएचइडी के रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता रामाधार राम की करीब 88 लाख की अचल संपत्ति को जब्त की है. जानकारी के अनुसार इओयू ने 18 जून, 2013 को भ्रष्टाचार व अन्य आरोपों के तहत उन पर प्राथमिकी दर्ज […]
अक्तूबर, 2017 में चार्टशीट दाखिल हुई. अपने कार्यकाल के दौरान बक्सर, पटना, सारण आदि में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने व परिजनों के नाम पर चल-अचल संपत्ति अर्जित की. कार्रवाई के तहत चिरैया थाने के महुआवा में छह भूखंड (करीब सात एकड़) व मोतिहारी में एक भूखंड को जब्त कर खाता-खेसरा के साथ बोर्ड लगा दिया गया है. इडी के अधिकारी ने बताया कि कुल संपत्ति करीब 88 लाख की है. इस कार्रवाई में सिर्फ भूखंडों पर इडी ने बोर्ड लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement