16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से एक की मौत शव के साथ लोगों ने किया जाम

ऑन द स्पॉट चार लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण बीडीओ ने तत्काल मुआवजा देने से किया इंकार, घंटों नोकझोंक सड़क जाम में ढाका से कैदियों को लेकर लौट रहा भान भी फंसा मोतिहारी : जिले में गुरुवार को मुफस्सिल थाने के भरौलिया में ट्रैक्टर ने 50 वर्षीय बेलास साह को कुचल […]

ऑन द स्पॉट चार लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण

बीडीओ ने तत्काल मुआवजा देने से किया इंकार, घंटों नोकझोंक
सड़क जाम में ढाका से कैदियों को लेकर लौट रहा भान भी फंसा
मोतिहारी : जिले में गुरुवार को मुफस्सिल थाने के भरौलिया में ट्रैक्टर ने 50 वर्षीय बेलास साह को कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगा शव को सड़क पर रख मोतिहारी-ढाका पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण ढाका कोर्ट से कैदियों को लेकर मोतिहारी वापस लौट रही कैदी भान भी फंस गयी. नाराज ग्रामीण मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भाषकर, चिरैया थानाध्यक्ष रामबाबु प्रसाद व बीडीओ इंदूबाला दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
गुस्साएं लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. उनका कहना था कि ऑन द स्पॉट मृतक के आश्रितों को सरकारी चार लाख का मुआवजा मिले और भरौलिया मोड़ान के पास सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा दुकानों को अतिशीघ्र हटाया जाये. मोड़ान के पास झोपड़ीनुमा दुकान होने के कारण आये दिन हादसा होता है. वाहन चालकों केा यह नहीं दिख पता है कि विपरित दिशा से कौन सी गाड़ी या पैदल राहगीर आ रहे हैं.
इसके कारण अबतक दर्जनों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. बीडीओ ने तत्काल मुआवजा देने में अपनी असमर्थता जतायी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चार लाख मुआवजा आश्रितों को मिलेगा. इसके कारण नाराज ग्रामीण व प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच घंटों नोकझोंक व बहस होते रहा.
प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर करीब दो बजे से शाम पांच बजे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. बताया जाता है लक्ष्मीपुर के बेलास साह भरौलिया चौक से चाय पीकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें