सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची मोतिहारी
तटबंधों की पूरी निगरानी करने का अधिकारियों को निर्देश
मोतिहारी : दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश व 29 तक मौसम के मिजाज में सुधार नही होने की संभावना को ले डीएम रमन कुमार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है और हर हाल में मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया है. कहा है कि सभी अधिकारी अपने मुख्यालय में ही रहेंगे और संभावित बाढ़ पर नजर रखेंगे. डीएम ने बताया कि जिस रफ्तार से बारिश हो रही है और जिस तरह का मौसम बना है, उसे ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गयी है व कई एहतियाती कदम उठाये गये हैं.
जिला से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. बाढ़ की संभावना बन गयी है और एनडीआरएफ की टीम मोतिहारी पहुंच गयी है. एडीएम, एसडीओ सीओ, बीडीओ सहित सभी कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने व तटबंधों की निगरानी करने का निर्देश दिया है.साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सूचना तंत्र रखने, अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. पॉलीथिन शीट की उपलब्धता पर भी अधिकारियों से जानकारी ली है.
आपात बैठक में मिले कई निर्देश : बिगड़ते मौसम को देखते हुए अधिकारियों की आपात बैठक हुई और स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम रमन कुमार ने अधिकारियों को जिम्मेवारियों का निर्वहन करने व इस मामलें में किसी भी तरह की कोताही नही करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि तमाम संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. क्षेत्रों पर नजर रखने व बाढ़ आने की स्थिति में पीड़ितों की सहायता के लिए समन्वय स्थापित कर काम करने पर जोर दिया गया. आपदा प्रबंधन के मानकों का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि : बारिश होने से बुढ़ी गंडक, लालबकेया, बागमती व तिलावे आदि नदियों के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. इन नदियों का पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनूसार,29 तक बारिश होने की संभावना है. बारिश हुई तो फिर परेशानी होना तय है.
घर गिरने से एक महिला घायल : फेनहारा. खान पिपरा पंचायत के टेवसा गांव में शुक्रवार को एक घर गिरने से एक शियालाल साह की 55 वर्षीय पत्नी सुसील देवी घायल हो गयी. उसका इलाज मधुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में चल रहा है.