भगायी गयी विवाहिता बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के मकरी महुअवा गांव से एक विवाहिता को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक के साथ विवाहिता को बरामद किया है. दोनों को ग्रमीणों ने गांव के स्कूल के समीप से पकड़ पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार युवकहरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार मलाही टोला निवासी पिंकू कुमार है, जिसे शनिवार को […]
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के मकरी महुअवा गांव से एक विवाहिता को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक के साथ विवाहिता को बरामद किया है. दोनों को ग्रमीणों ने गांव के स्कूल के समीप से पकड़ पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार युवकहरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार मलाही टोला निवासी पिंकू कुमार है, जिसे शनिवार को जेल भेज दिया. मामले में विवाहिता के पति गुड्डु राय ने आवेदन देकर पांच लोगों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया था.