कलश स्थापना के साथ आज से शुरू होगी मां दुर्गा की पूजा

रविवार को पूरे दिन कलश स्थापना का है शुभ मुहूर्त्त प्रथम, चतुर्थ व अष्टमी को उपवास रखना फलदायक मोतिहारी : नवरात्र पूजन के प्रथम दिन रविवार से कलश स्थापन के साथ भगवती दुर्गा की अराधना व दुर्गा सप्तसती का पाठ प्रारंभ हो जायेगा. मां दुर्गा अपने पहले स्वरूप में शैलपुत्री के नाम से जानी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 12:56 AM

रविवार को पूरे दिन कलश स्थापना का है शुभ मुहूर्त्त

प्रथम, चतुर्थ व अष्टमी को उपवास रखना फलदायक
मोतिहारी : नवरात्र पूजन के प्रथम दिन रविवार से कलश स्थापन के साथ भगवती दुर्गा की अराधना व दुर्गा सप्तसती का पाठ प्रारंभ हो जायेगा. मां दुर्गा अपने पहले स्वरूप में शैलपुत्री के नाम से जानी जाती है. पर्वत राज हिमालय के यहां पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका यह नाम पड़ा. उनके दाहिने हाथ में त्रिशुल व बायें हाथ में कमल पुत्र सुशोभित है.
इनका वाहन वृषभ है और इनकी शक्ति अनंत है. पहले दिन पूजा पंडाल, देवी मंदिर व भक्त अपने घरों में कलश स्थापना कर पूजा विधिवत आरंभ करेंगे. नौ दिनों तक विभिन्न रूपों की उपासना की जायेगी. बाजारों में पूजा व फलाहार सामग्री को ले बरसात के बावजूद दुकानों पर भीड़ है. चुनरी व पानीवाले नारियल की विशेष मांग है. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील पाण्डेय ने बताया कि रात्रि 12:21 बजे से शुरू होगा प्रथमा, और सुबह से शाम तक कलश स्थापन का योग है.पूजा को लेकर बाजार मे ंचहल-पहल रही.

Next Article

Exit mobile version