आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बरियरिया गांव में आग से झुलस कर घायल मैरूल खातून (45) की मौत हो गयी. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. बताया जाता है कि 19 सितंबर की शाम मैरूल अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान लिकेज गैस सिलेंडर में […]
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बरियरिया गांव में आग से झुलस कर घायल मैरूल खातून (45) की मौत हो गयी. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. बताया जाता है कि 19 सितंबर की शाम मैरूल अपने घर में खाना बना रही थी.
इसी दौरान लिकेज गैस सिलेंडर में आग पकड़ ली. आग बुझाने की कोशिश में मैरूल बुरी तरह झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. निजी नर्सिंग होम में सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. छतौनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया किपति अस मोहम्मद मियां ने आवेदन दिया है. आवेदन को संग्रामपुर थाना भेजा जायेगा.