32.72 करोड़ रुपये से नहर, पइन व पोखर का होगा जीर्णोद्धार
दो अक्तूबर को गांधी जयंती से करना है जीर्णोद्धार का कार्य मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में पूर्व से स्वीकृत 20 तालाब जीर्णोद्धार के अलावा 22 पोखर और 22 नहर पइन आहर बीयर जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. कार्य को एक जनवरी 2020 तक पूरा करना है. कार्यपालक अभियंता ए दिवाकर […]
दो अक्तूबर को गांधी जयंती से करना है जीर्णोद्धार का कार्य
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में पूर्व से स्वीकृत 20 तालाब जीर्णोद्धार के अलावा 22 पोखर और 22 नहर पइन आहर बीयर जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा.
कार्य को एक जनवरी 2020 तक पूरा करना है. कार्यपालक अभियंता ए दिवाकर ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दो अक्तूबर से कार्य शुरू किया जायेगा. उक्त कार्य जल संचय व हरियाली योजना के तहत की जायेगा. इसके लिए संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है.