चालक ने दोस्त के साथ मिल बेच दिया ऑटो, दो गिरफ्तार
ऑटो मालिक ने दोनों पर दर्ज करायी प्राथमिकीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
ऑटो मालिक ने दोनों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन के पीछे से रविरंजन कुमार के आॅटो को चोरों ने गायब कर दिया. रविरंजन न्यू चांदमारी मोहल्ले का रहनेवाला है. उसने ऑटो चोरी का आरोप चालक न्यू चांदमारी के अनीश कुमार व उसके दोस्त चकिया के रानीगंज मोहल्ले के नवनीत कुमार पर लगाया है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, ऑटो की बरामदगी नहीं हो सकी है.
रविरंजन ने पुलिस को बताया है कि उसने वर्ष 2018 में ऑटो खरीद अनीश को प्रतिदिन तीन सौ रुपये पर चलाने के लिए दिया था. दिन में ऑटो चला कर अनीश शाम में दरवाजे पर लगा कर चला जाता था. एक अक्तूबर को वह ऑटो लेकर नहीं आया. अगले दिन उससे पूछने पर बताया कि स्टेशन के पीछे से ऑटो चोरी हो गयी.
उसने यह बताया कि सुबह करीब चार बजे स्टेशन के पीछे ऑटो लेकर खड़ा था. चकिया के नवनीत को ऑटो की रखवाली का जिम्मा देकर शौच करने गया. वापस लौटा तो न तो ऑटो था नहीं नवनीत. अनीश का नवनीत पुराना परिचित है. उसने आरोप लगाया है कि दोनों ने मिल ऑटो की चोरी कर उसे बेच दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.