शराब कारोबारियों ने थानाध्यक्ष को जमकर पीटा, खाट पर लाद कर इलाज के लिए ले गये ग्रामीण

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र की नूनफरवा धांगर टोली में चुलाई शराब के कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर चुलाई शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. चुलाई शराब कारोबारियों ने थानाध्यक्ष विकास तिवारी एवं छापेमारी टीम के सदस्यों को बुरी तरह लाठी-डंडे से पीटा. हमलावरों ने छापेमारी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 3:58 PM

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र की नूनफरवा धांगर टोली में चुलाई शराब के कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर चुलाई शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. चुलाई शराब कारोबारियों ने थानाध्यक्ष विकास तिवारी एवं छापेमारी टीम के सदस्यों को बुरी तरह लाठी-डंडे से पीटा. हमलावरों ने छापेमारी करने गयी टीम के सदस्यों को धांगर टोली से पिटाई एवं रोड़ेबाजी करते हुए शिसवा गांव तक पहुंचा दिया. इसके बाद शिसवा के लोगों ने हमलावरों को खदेड़ कर थानाध्यक्ष विकास तिवारी एवं पुलिस टीम बल के जवानों की जान बचायी.

शराब कारोबारी के हमले में थानाध्यक्ष विकास तिवारी के साथ अपर थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा, बीएमपी जवान आशुतोष कुमार यादव, उपेंद्र सत्यार्थी घायल हो गये. वहीं, चौकीदार योगिंद्र पासवान का सिर फट गया. घायल थानाध्यक्ष तिवारी को शिसवा गांव के लोगों ने खटिया पर लाद कर शिसवा मंगल चौक ले आये. मौके पर पहुंचे थाना पचपकरी ओपी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घायल थानाध्यक्ष विकास तिवारी को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है. सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल एसडीओ मेधावी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी सहित कई थानों की पुलिस धांगर टोली पहुंच कर पुलिस पर हमला करनेवाले और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version