महिला मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के गुमला के सिसई थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी सुकरो देवी... चार दिन पहले आयी थी केसरिया में ईंट भट्ठा पर काम करने केसरिया (पूचं) : थाना क्षेत्र के खिजीरपुरा के एक ईंट भट्टा में काम करने आयी झारखंड की एक महिला मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:23 AM

झारखंड के गुमला के सिसई थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी सुकरो देवी

चार दिन पहले आयी थी केसरिया में ईंट भट्ठा पर काम करने
केसरिया (पूचं) : थाना क्षेत्र के खिजीरपुरा के एक ईंट भट्टा में काम करने आयी झारखंड की एक महिला मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा सौंप दिया है. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जाता है कि झारखंड के गुमला के सिसई थाने के के पोलसुन्द्रा गांव की सुकरो देवी (33) एक चिमनी में मजदूरी करने चार दिनों पहले आयी थी. सोमवार की शाम नशे में धूत प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस बीच प्रेमी ने इसके सिर पर ईंट से वार कर दिया. गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. घटना को देख बच्चों ने ठेकेदारिन को इसकी सूचना दी. ठेकेदारिन सुमित्रा उरांव ने पुलिस को जानकारी दी.
गिरफ्तार आरोपी मुनेसर उरांव झारखंड के गुमला जिले के करमटोली गांव का निवासी है. सुकरो की शादी पूर्व में हो चुकी थी. वह दो बच्चे की मां थी. वह अपने पति को छोड़ कर यहां आयी थी. उसके दो बच्चे करिश्मा कुमारी (5) व सुशान्ति कुमारी (3) हैं. उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी ठेकेदारिन ने ली है. घटना को अंजाम दे भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा सौंप दिया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है.