ऑटो स्पेयर दुकान व घर का ताला तोड़ डेढ़ लाख रुपये की चोरी

मोतिहारी : तुरकौलिया चौक के समीप एक ऑटो स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान व घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित करीब डेढ़ लाख का समान चुरा लिया. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर दुकानदार बसवरिया टोला निवासी मोहित कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:23 AM

मोतिहारी : तुरकौलिया चौक के समीप एक ऑटो स्पेयर्स पार्ट्स की दुकान व घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित करीब डेढ़ लाख का समान चुरा लिया. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर दुकानदार बसवरिया टोला निवासी मोहित कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उसने पुलिस को बताया है कि दुकान के सटे एक कमरे में परिवार के साथ रहता है. सोमवार की शाम दुकान बंद कर अपने ससुराल कल्याणपुर चला गया. सुबह में पड़ोस के दुकानदारों ने ताला तोड़ चोरी होने की सूचना दी. आने पर देखा कि दुकान के अंदर सारा समान बिखरा था. दुकान से आठ पीस बैट्री, पांच मोबिल का डब्बा, कमरे से आभूषण, बैंक पासबुक, 19 हजार कैश के अलावे गैरेज में आयी कई गाड़ियों के कागजात गायब था. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत : सिकरहना. दशहरा पर्व में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत सोमवार अहले सुबह ढाका थाना क्षेत्र के रक्सा रहीमपुर चौक पर हृदय गति रुकने से हो गयी. डीएसपी शिवेन्द्र कुमार अनुभवी ने बताया कि मृतक जवान सुरेन्द्र साह 50 वर्ष ढाका थाना क्षेत्र के बडहरवा लखनसेन टोला परसा का रहने वाला था. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version