बंजरिया में झिझिया िवसर्जन करने गयीं दो बच्चियों की मौत
बंजरिया (पूचं) : प्रखंड क्षेत्र के बंगरी नदी में बुधवार की शाम झिझिया िवसर्जन करने गयीं दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ मणिकुमार वर्मा ने बताया कि मृत दोनों बच्चियों की पहचान फुलवार दक्षिणी […]
बंजरिया (पूचं) : प्रखंड क्षेत्र के बंगरी नदी में बुधवार की शाम झिझिया िवसर्जन करने गयीं दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सीओ मणिकुमार वर्मा ने बताया कि मृत दोनों बच्चियों की पहचान फुलवार दक्षिणी पंचायत के मलाही टोला निवासी सोनालाल साह की 13 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी व प्रदीप साह की 11 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में मातम-सा छा गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बता दें कि अंकिता कुमारी दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी. वहीं अंशु कुमारी तीन बहनों में सबसे बड़ी थी.