सनकी हाथी ने ट्रैक्टर को पलटा, दो घर क्षतिग्रस्त
मोतिहारी : रघुनाथपुर में सोमवार को एक सनकी हाथी ने ट्रैक्टर को उलटा दिया. पलटने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गये.इस दौरान गांव में भगदड़ मच गयी. हालांकि महंत ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को अपने काबू में कर लिया. पीड़ित परिवारों में कपिलदेव सहनी व राजन सहनी है. दोनों का घर बुरी तरह […]
मोतिहारी : रघुनाथपुर में सोमवार को एक सनकी हाथी ने ट्रैक्टर को उलटा दिया. पलटने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गये.इस दौरान गांव में भगदड़ मच गयी. हालांकि महंत ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को अपने काबू में कर लिया.
पीड़ित परिवारों में कपिलदेव सहनी व राजन सहनी है. दोनों का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बताया जाता है कि ट्रैक्टर बालू अनलोड कर वापस लौट रहा था. इस दौरान बीच रास्ते से जा रहा हाथी ट्रैक्टर सामने से आ रही ट्रैक्टर को देख सनक गया. उसने ट्रैक्टर को आगे से घेर लिया. हाथी को उग्र देख चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़ा हुआ.