चिरैया के वैष्णो मठ से मंदिर से अष्ठ धातु की मूर्ति चोरी
चिरैया : थाना क्षेत्र के बरैठा गांव स्थित बैष्णो मठ मंदिर मे वर्षों से स्थापित राधा व कृष्ण के अष्टधातु मूर्ति को मंगलवार की रात चोरों ने चूरा लिया. मठ के मंहथ जनक दास ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाना मे प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी […]
चिरैया : थाना क्षेत्र के बरैठा गांव स्थित बैष्णो मठ मंदिर मे वर्षों से स्थापित राधा व कृष्ण के अष्टधातु मूर्ति को मंगलवार की रात चोरों ने चूरा लिया. मठ के मंहथ जनक दास ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाना मे प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया है.
उन्होंने कहा है कि मंदिर का मुख्य गेट प्रत्येक दिन की तरह बराबर खुला रहता है. जब सुबह पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर परिसर गये तो देखा कि कृष्ण व राधे की मूर्ति गायब थी. थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने बताया कि इसकी जांच की जा रही हैं.