हथियार और शागिर्द के साथ महिला गिरफ्तार, गये जेल
चिरैया : थाना क्षेत्र के रूपहरा नहर चौक के पास से पुलिस ने बुधवार की देर रात हथियारबंद महिला को उसके शागिर्द संग गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पकड़ी गयी महिला नरगिस खातून ढाका थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी नया टोला के शातिर अपराधी राजू […]
चिरैया : थाना क्षेत्र के रूपहरा नहर चौक के पास से पुलिस ने बुधवार की देर रात हथियारबंद महिला को उसके शागिर्द संग गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पकड़ी गयी महिला नरगिस खातून ढाका थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी नया टोला के शातिर अपराधी राजू मियां की दूसरी पत्नी है. वहीं मो. मकसूद शातिर बदमाश गाड़ी चालक है. राजू मियां के जेल जाने के बाद से दोनों उसके गैंग का संचालन कर रहा था. थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने बताया कि दोनों के पास से तीन कट्टा, दो कारतूस, चार मोबाइल तथा एक पल्सर बाइक बरामद हुई है. बताया कि दोनों किसी व्यवसायी की हत्या करने को ले नहर चौक के पास घात लगाये बैठे थे. पूछताछ में कई खुलासे किये हैं.