तुरकौलिया : मोतिहारी-अरेराज मार्ग के बैरिया बाजार के समीप शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिउवाढार पुरवारी टोला के मुन्ना आलम (23) अपनी भतीजी चांदनी खातून (13) व घिउवाढार पंचायत के वार्ड नंबर 05 के वार्ड सदस्य हसन आलम (35) के साथ इलाज करा मोतिहारी से घिउवाढार बाइक से जा रहे थे.
इसी दौरान पिपरिया पेट्रोल पंप से आगे बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक सवार सड़क पर गिर गये, जहां मौके पर ही चांदनी की मौत हो गयी. वहीं दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. राहगीरों व स्थानीय पुलिस के सहयोग से घायलों को निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में दोनों को मोतिहारी रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चालक बस छोड़ कर फरार है. बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.