शूटर और लाइनर सहित चार धराये, बाइक जब्त

ढाई लाख रुपये पचाने के लिए दोस्त बना लाइनर लखनऊ, मुजफ्फरपुर सहित सीमावर्ती इलाके में छापेमारी मोतिहारी : मलाही थाना अंतर्गत चिंतामनपुर के शेख शाहिद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या करने वाले शूटर व लाइनर सहित चार लोग अबतक पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अनुसंधान में कई चेहरे भी बेनकाब हुये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 12:36 AM

ढाई लाख रुपये पचाने के लिए दोस्त बना लाइनर

लखनऊ, मुजफ्फरपुर सहित सीमावर्ती इलाके में छापेमारी

मोतिहारी : मलाही थाना अंतर्गत चिंतामनपुर के शेख शाहिद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या करने वाले शूटर व लाइनर सहित चार लोग अबतक पकड़े जा चुके हैं. पुलिस अनुसंधान में कई चेहरे भी बेनकाब हुये हैं. पुलिस की कार्रवाई देख कुछ लोग भूमिगत हो चुके हैं. उसकी हत्या की सुपारी सेंट्रल जेल में बंद शातिर अपराधी मोहन सिंह ने ली थी.

उन्होंने गुर्गों के माध्यम से घटना को अंजाम दिलवाया था. बताया जाता है कि शेख शाहिद के साथ बाइक से मोतिहारी आ रहे पिंटू तिवारी नामक युवक ने लाइनर की भूमिका निभायी है.शाहिद से पिंटू ने ढाई लाख रुपये कर्ज लिया था.

कर्ज में लिया ढाई लाख रुपये पचाने के लिए उन्होंने बदमाशों से हाथ मिला कर दोस्त के सीने में खंगर घोंप दिया. शाहिद के साथ मोतिहारी आने की सूचना बदमाशों को दी थी, जिसके बाद बदमाशों ने हरसिद्धि के सेवराहा चौक के पास शाहिद की गोली मार हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार, शाहिद की हत्या के लिए सउदी अरब से बदमाशों के पास पैसा आया था.

पुलिस ने सिरनी सिसवा के पिंटू सहित तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है. वही अन्य की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ, मुजफ्फरपुर सहित नेपाल के सीमावर्ती जिलों में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. बताते चले कि मोहन सिंह डुमरियाघाट के खजुरिया गांव का रहने वाला है. कई आपराधिक मामलों में वह सजा काट रहा था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version