बदमाशों ने युवक को चाकू मार किया जख्मी, छीने पांच हजार
मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के पास बदमाशों ने मुरारी कुमार को चाकू मार घायल कर दिया. चाकू उसके बांह में लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में मुरारी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें श्रीकृष्ण नगर के दीपक मिश्रा के अलावा पांच अज्ञात बदमाशों को […]
मोतिहारी : शहर के गायत्री मंदिर के पास बदमाशों ने मुरारी कुमार को चाकू मार घायल कर दिया. चाकू उसके बांह में लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में मुरारी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें श्रीकृष्ण नगर के दीपक मिश्रा के अलावा पांच अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है.
बताया कि मीना बाजार से सब्जी खरीद वापस अपने घर गायत्री नगर लौट रहा था. चौक पर चाय पीने के लिए एक दुकान पर रुका. इस दौरान दीपक मिश्र पांच अज्ञात लड़कों के साथ आया. कहने लगा कि खर्चा-पानी से लिए कब से 50 हजार रुपये दो. इतना कहने के साथ कॉलर पकड़ पॉकेट से मां की दवा खरीदने के लिए रखा पांच हजार रुपये छीन लिया.
विरोध करने पर हत्या की नियत से चाकू से हमला किया. दुबारा गर्दन पर चाकू चलाया. हल्ला सुनकर भीड़ जमा हो गयी, जिसके बाद सभी बदमाश भाग निकले. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जायेगी. बताते चले कि मुरारी पकड़ीदयाल के भेड़ियाही गांव का रहने वाला है. गायत्री नगर में परिवार के साथ रहता है.