मोतीझील के सर्वे में गुजर गया एक साल

मोतिहारी : नगर निकाय के गठन का 9 जून को एक वर्ष पूरा हो जायेगा. इस एक वर्ष के कार्यकाल में नगर परिषद मोतिहारी के विकास की महज प्लानिंग ही हुयी है. अबतक कोई भी विकास कार्य धरातल पर नही दिख रहा है. निकाय कमिटी की गठन के साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

मोतिहारी : नगर निकाय के गठन का 9 जून को एक वर्ष पूरा हो जायेगा. इस एक वर्ष के कार्यकाल में नगर परिषद मोतिहारी के विकास की महज प्लानिंग ही हुयी है. अबतक कोई भी विकास कार्य धरातल पर नही दिख रहा है.

निकाय कमिटी की गठन के साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उठाये गये कदम भी पूरी तरह सफल नही हुआ. शहर के सुंदरता में चार चांद लगाने वाला मोतिझील की बदहाली की स्थिति अब भी यथावत है. नगर परिषद क्षेत्र के 249 एकड़ में फैले मोतिझील का लगभग 9.19 एकड़ भू भाग अतिक्रमित है जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन द्वारा पहल तो किया गया लेकिन इस एक वर्ष में खास कामयाबी नही मिल सकी है.

स्थिति यह है कि एक वर्ष में मोतिझील का सर्वे कार्य ही महज पूरा हुआ और फिलहाल मामला प्रशासन के विचाराधीन है. जबकि मोतिझील सौंदर्र्यीकरण को स्वीकृति भी मिल चूकी है. जिसके बाद से शहरवासियों को मोतिझिल का बदले स्वरुप को देखने की ललसा बढ गयी जबकि इस दिशा में कार्य शिथिलता के कारण स्थिति अब भी वही बनी हुयी है और एक साल गुजर गया. मोतिझिल को अतिक्रमण मुक्त कर उसके सौंदर्यीकरण करने की योजना है.

सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर भी तैयार करने की क्वायद शुरु हो गयी. सौंदर्यीकरण में मोतिझिल के दोनो तरफ ड्रेन का निर्माण एवं मोतिझिल के गंदे पानी को स्वच्छ बनाने को लेकर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट स्थापित करने, नौका बिहार की व्यवस्था एवं दोनो ओर फूटपाथ बनाने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version