व्यवसायी से हथियार के बल पर Rs 2.70 लाख लूटे
जिले में छोटे दुकानदारोंको देते हैं कपड़ा चिरैया :शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपुरपकड़ी गांव के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र को हथियार दिखा कर 2.70 लाख रुपये लूट लिया. इस संबंध में ढाका थाना क्षेत्र के सोरपनिया का मनोज जायसवाल ने शिकारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि […]
जिले में छोटे दुकानदारोंको देते हैं कपड़ा
चिरैया :शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपुरपकड़ी गांव के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र को हथियार दिखा कर 2.70 लाख रुपये लूट लिया.
इस संबंध में ढाका थाना क्षेत्र के सोरपनिया का मनोज जायसवाल ने शिकारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि अपने पुत्र ऋषभ कुमार के साथ ढाका आदि जगहों से लहना वसूली कर शिकारगंज में लहना वसूली करने गये थे. शिकारगंज में लहना वसूल कपुरपकड़ी के रास्ते चिरैया के लिए निकल रहे थे.
इसी बीच शाम के करीब साढ़े चार बजे कपुरपकड़ी गांव स्थित शिवजी साह के सीमेंट-गिट्टी व बालू के दुकान के समीप पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर पैसा वाला बैग छीन लिया, जिसमें 2.70 लाख रुपये थे. बता दे कि मनोज जायसवाल का सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया बाजार में कपड़ा का थोक व खुदरा दुकान है.
व्यवसायी पूर्वी चंपारण जिले के ढाका, पचपकड़ी, पताही, पकड़ीदयाल, शिकारगंज व चिरैया आदि सहित कई जगहों पर छोटे-बड़े कपड़ा दुकानदारों को कपड़ा देता है और निर्धारित तिथि को लहना वसूली करता था. इसी क्रम में वह सोमवार को ढाका आदि कई जगहों से लहना की वसूली कर शिकारगंज में लहना वसूल करने के लिए आया था. शिकारगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि व्यवसायी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की है. आवेदन को चिरैया थाना भेजा जायेगा.