घर में घुस अधेड़ की चाकू से गोद कर हत्या
अज्ञात बदमाशों पर दर्ज करायी प्राथमिकीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र […]
अज्ञात बदमाशों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में बदमाशों ने मंगलवार की रात घर में घुसकर मो. मोबीन खान (55) की चाकू से गोद हत्या कर दी. मोबीन कमरे में अकेला सोया हुआ था. उसके भतीजा फिरोज के बच्चे बगल के कमरे में सोये थे. बुधवार की सुबह फिरोज ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, दारोगा अरुण कुमार ओझा व जमादार आरके सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की.
मोबीन के कमरे में टेबल पर आधा बोतल अंग्रेजी शराब, देसी पॉलीथिन रखी थी. घर के बाहर एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी. पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर ली है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, फिरोज के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिरोज ने बताया कि वह मीना बाजार अग्रवाल मार्केट स्थित अपोलो ट्रेलर में सिलाई का काम करता है.
मंगलवार की रात सिलाई करते सुबह तीन बज गया. इस कारण घर नहीं आया. सुबह करीब आठ बजे उसकी बड़ी बेटी मुस्कार ने फोन कर घटना की सूचना दी. घर पहुंचा तो देखा कि मोबीन का खून से सना शव कमरे में पड़ा हुआ था. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीन-चार बिंदुओं पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जल्द बदमाशों को चिह्नित कर घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने की जांच : मोबीन की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल का सहारा लिया है. डॉग स्क्वायड से घटनास्थल की छानबीन करायी गयी. वही एफएसएल की टीम ने पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया. कमरे में खून के धब्बे सहित अन्य साक्ष्य को एकत्र कर उसे ले गयी है.
एफएसल के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन-चार जगहों से खून का नमूना एकत्रित किया गया है. उसे मैच कराया जायेगा, ताकि यह पता चल सके कि जगह-जगह गिरा खून मृतक का ही है या किसी दूसरे व्यक्ति का भी खून गिरा है. शराब की बोतल को भी जब्त की गयी है. उसपर अंगुली के निशान की जांच भी की जायेगी.
मोबीन से मिलने आते थे अंजान लोग
मोबीन से मिलने अंजान लोग हमेशा आते-जाते थे. देर रात तक लोगों का घर पर आना-जाना था. फिरोज ने पुलिस को बताया है कि इधर कई दिनों से नये-नये लोगों को मोबीन के पास आते-जाते देखता था. मोबीन को शराब पीने की भी लत थी. कमरे में बैठ लोगों के साथ शराब पीता था. फिरोज ने शक जाहिर की है कि मोबीन के पास आने-जाने वाले लोगों में से ही किसी ने उसकी हत्या की है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि मोबीन के खाता-बही की जांच-पड़ताल की जायेगी. उसने किन-किन लोगों को कर्ज दिया था. सबसे अधिक कर्ज किसे दिया था. घटना के दिन भी उसने शराब पी थी. घर से शराब की बोतल के साथ अंडा भी मिला है.