पुलिस पर हमला कर आरोपित जवान को छुड़ाया
मधुबन : नोनिया टोली में दहेज उत्पीड़न के आरोपित सीआरपीएफ जवान विजय प्रकाश को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीण व परिजनों ने हमला कर दिया. इसके बाद गिरफ्तार आरोपित जवान को भगा दिया. इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई. ग्रामीणों ने चौकीदार चमन कुमार को लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट कर जख्मी […]
मधुबन : नोनिया टोली में दहेज उत्पीड़न के आरोपित सीआरपीएफ जवान विजय प्रकाश को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीण व परिजनों ने हमला कर दिया. इसके बाद गिरफ्तार आरोपित जवान को भगा दिया. इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई.
ग्रामीणों ने चौकीदार चमन कुमार को लाठी-डंडे व रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया. वही अंगूठी व गले से चेन छीन लिया. पुलिस ने आरोपित जवान को भगाने वाले उसके भाई विनय प्रकाश को गिरफ्तार किया है. मामले में एएसआई कल्याण कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें विजय प्रकाश, विनय प्रकाश व शंभु महतो सहित अन्य को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि छापेमारी की जा रही है.
कई बार मधुबन पुलिस पर हो चुका है हमला : शराब तस्करों पर कार्रवाई करने गयी पुलिस वर्ष 2018 में सवंगिया पंचायत के टलवा गड़हिया में शराब तस्करों ने हमला बोला था. इसके पूर्व 2017 में सरैया प्राथमिक विद्यालय नवीन के पास ताड़ी व शराब की सूचना पर कार्रवाई करने गयी पुलिस पर तस्करों ने हमला बोल दिया था. 2014 में बंजरिया के रंजीत राम हत्याकांड में शिवहर से आ रही तरियानी पुलिस पर बंजरिया में हमला बोलकर ग्रामीणों ने मारपीट की थी. जवानों के हथियार लूट लिये थे. 2015 में दुबहा में एक वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर घर वाले हमला कर दिया था. 2012 में माड़ीपुर माल में भी एक मामले में पुलिस कारवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ था.