नागालैंड के डीएफओ का हस्ताक्षर निकला फर्जी
अरेराज : मलाही -अरेराज रोड में खजुरिया मठ के पास से मलाही पुलिस द्वारा ट्रक सहित जब्त की गयी 20 टन खैरा की लकड़ी मामले में एक नया मोड़ आया है. जांच में यह बात सामने आयी है कि नागालैंड के डीएफओ के फर्जी हस्ताक्षर पर खैर की लकड़ी को तस्करी कर लाया जा रहा […]
अरेराज : मलाही -अरेराज रोड में खजुरिया मठ के पास से मलाही पुलिस द्वारा ट्रक सहित जब्त की गयी 20 टन खैरा की लकड़ी मामले में एक नया मोड़ आया है. जांच में यह बात सामने आयी है कि नागालैंड के डीएफओ के फर्जी हस्ताक्षर पर खैर की लकड़ी को तस्करी कर लाया जा रहा था.
गुरुवार को ड्राइवर द्वारा दूसरी गाड़ी से साइड लेने के दौरान ट्रक मलाही थाने के खजुरिया मठ के पास गड्ढे में पलट गया, जिस कारण सड़क जाम हो गया. पुलिस ने पहुंच ट्रक की तलाशी ली तो उसपर खैर की लकड़ी लोड थी. पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने पहुंच लकड़ी के कागजात की जांच की. इस दौरान कागजात पर नागालैंड के डीएफओ का फर्जी हस्ताक्षर पाया गया. रेंजर महमद रफी ने बतया कि कागजात पर नागालैंड के डीएफओ का जाली हस्ताक्षर है.
ट्रक सहित लकड़ी को जब्त कर ली गयी है. मामले में ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्टर व ड्राइवर सहित लकड़ी तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चले कि खैरा की लकड़ी नागालैंड से सोनीपत जा रही थी.