दंड देकर स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत
मधुबन : तेतरिया मन में दंड देकर स्नान कर रहे युवक की शनिवार शाम डूबने से मौत हो गयी. युवक तेतरिया के काशी राम का पुत्र अजय कुमार था, जो टेंट हाउस में मजदूरी करता था. सूचना पर पहुंची राजेपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. मुखिया अशोक राय ने […]
मधुबन : तेतरिया मन में दंड देकर स्नान कर रहे युवक की शनिवार शाम डूबने से मौत हो गयी. युवक तेतरिया के काशी राम का पुत्र अजय कुमार था, जो टेंट हाउस में मजदूरी करता था. सूचना पर पहुंची राजेपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. मुखिया अशोक राय ने बताया कि अजय शाम में घर से दंड देकर तेतरिया मन स्थित घाट पर पहुंचा. स्नान करने के लिए मन गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. गोताखोरों ने शव को पानी से निकाला.
डूबने से युवक की मौत : बनकटवा. गोला पकड़िया के आस महम्मद का 17 वर्षीय पुत्र गुड्डू मियां की मौत शनिवार गांव से दक्षिण तियर नदी में डूबने से हो गयी. मुखिया अंजला मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ रणधीर कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखौरा पुलिस को सौंप दिया गया है.