दो गुटों के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी में छह लोग घायल
जहींगरा के एक ग्रामीण के कंधे में लगी है गोली, नर्सिंग होम में भर्ती ईंट-पत्थर से पूर्व मुखिया सहित पांच समर्थक चोटिल, सदर में भर्ती मोतिहारी/पिपरा : पिपरा बाजार में रविवार की सुबह दो गुटों के बीच गोलीबारी व पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हो हुए हैं. जहींगरा के भजन साह के कंधे में […]
जहींगरा के एक ग्रामीण के कंधे में लगी है गोली, नर्सिंग होम में भर्ती
ईंट-पत्थर से पूर्व मुखिया सहित पांच समर्थक चोटिल, सदर में भर्ती
मोतिहारी/पिपरा : पिपरा बाजार में रविवार की सुबह दो गुटों के बीच गोलीबारी व पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हो हुए हैं. जहींगरा के भजन साह के कंधे में गोली लगी है, उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं, ईंट-पत्थर से जख्मी बेदीबन मधुबन पंचायत के पूर्व रामकुमार तिवारी के अलावा जहींगरा के जयसी साह, मोती साह, रईस मियां व प्रभु साह काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुट नहीं माने. चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ मेहसी, चकिया व कल्याणपुर की पुलिस पहुंची, उसके बाद दोनों गुटों के लोग फरार हो गये. चकिया डीएसपी ने रहमानिया व सदर अस्पताल पहुंच घायलों से बात की. उन्होंने कहा कि शनिवार को केला खरीदने के दौरान मोल भाव को लेकर विवाद हुआ था. रविवार सुबह हिंसक रूप ले लिया.
कहा दोनों गुटों ने अबतक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. बताया जाता है कि जहींगरा के जयसी साह पिपरा बाजार में शनिवार को केला खरीदने आया था. मोल भाव के दौरान विवाद हो गया. उसका आरोप है कि केला वाले से झंझट हो रहा था. इसी दौरान मुखिया पति बबलू ठाकुर ने पिटाई कर दी.
इससे नाराज जहींगरा के सैकड़ों ग्रामीण छठ घाट से लौटने के बाद पिपरा बाजार में पत्थरबाजी शुरू कर दी. बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. फायरिंग किसके तरफ से हुई, इसकी जानकारी पुलिस को अबतक नहीं है. स्थानीय लोग चार राउंड फायरिंग की बात कह रहे हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि एक राउंड फायरिंग हुई है. वही भजन साह को गोली लगी है. उन्होंने कहा कि बाजार में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.