लापता युवक का शव धनौती नदी से बरामद
19 अक्तूबर की शाम घर से पैसा लेकर निकला था किसी को देने बदमाशों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव नदी में फेंक दिया मुसहरी टोला के दो लोगों परहत्या करने का शक मोतिहारी : रघुनाथपुर में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को धनौती नदी […]
19 अक्तूबर की शाम घर से पैसा लेकर निकला था किसी को देने
बदमाशों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव नदी में फेंक दिया
मुसहरी टोला के दो लोगों परहत्या करने का शक
मोतिहारी : रघुनाथपुर में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शव को धनौती नदी में फेंक दिया. युवक सुनील पटेल का पुत्र रणधीर कुमार (19) था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि रणधीर 19 अक्तूबर से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चला. गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस उसे ढूंढ ही रही थी कि शनिवार को धनौती नदी में उपलाता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने नदी से शव निकाला तो उसकी पहचान रणधीर के रूप में हुई. घटना को लेकर युवक के मां ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें बालगंगा मुसहरी टोला के दो लोगों पर हत्या करने की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि रणधीर मोबाइल रखता था. उसका मोबाइल गायब है. मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है.
इधर, सुनील की मां ने बताया कि रणधीर 19 अक्तूबर की शाम घर से पैसा लेकर किसी को देने निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. पुलिस छानबीन में पता चला है कि बालगंगा मुसहरी टोला में रणधीर कुछ लोगों के साथ बैठ खाया-पिया है. मुसहरी टोला से दौ सौ मीटर दूरी पर धनौती नदी से शनिवार को उसका शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या में मुसहरी व उसके आसपास के लोगों का हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता.